Since: 23-09-2009
नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों एवं रामचरितमानस के अपमान को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक मौन उपवास पर हैं। वे नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के विरोध में पटना से सांकेतिक मौन उपवास शुरू कर रहे हैं।
इस मौके पर चौसा कांड के किसान भी अश्विनी चौबे के समर्थन में आयोजित सांकेतिक मौन उपवास में शामिल हो रहे हैं। इस बाबत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लटकाया जा रहा है। जहां-जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर गए हैं, वहां-वहां वे एक दिवसीय मौन उपवास रखेंगे। 24 जनवरी को दरभंगा और 30 जनवरी को भितिहरवा बेतिया में मौन उपवास करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी बिहार में सत्ता पर काबिज हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है। आज बिहार में किसान और नौजवान सड़क पर हैं। बेहाल हैं। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है। रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |