Since: 23-09-2009
टीकमगढ़। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को टीकमगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है। अगर वे इतने बड़े तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर चुनाव क्यों हारे? दरअसल, पिछले साल हुए निकाय चुनाव में सिंधिया के प्रचार के बावजूद ग्वालियर और मुरैना में भाजपा महापौर का चुनाव हार गई थी।
उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में आज तक भाजपा की सरकार किसानों को पानी मुहैया नहीं करा सकी है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। सीडी कांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे हनीट्रैप मामले की सीडी दिखाई थी। चंद मिनट देखने के बाद ही मैंने उन्हें रोक दिया था। मैंने सीडी सार्वजनिक इसलिए नहीं की, क्योंकि पहले उसकी सत्यता की जांच जरूरी थी। मैं नहीं चाहता था कि जांच किए बिना लोगों की बदनामी हो।
कमलनाथ ने कहा कि चार जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कन्या पूजन किया था और एक सप्ताह बाद ही प्रशासन ने उन बेटियों का घर गिरा दिया था।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करने के लिए टीकमगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है, जिसमें विभिन्न जाति, संप्रदाय और भाषाओं के लोग रहते हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को एकजुट करने का काम किया, लेकिन भाजपा अब देश को वर्ग, संप्रदाय और जातियों के नाम पर बांटने का काम कर रही है।
MadhyaBharat
20 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|