Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रही अजूर एयर की फ्लाइट (एजेडवी2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उज्बेकिस्तान में आपातकालीन लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को शुक्रवार आधीरात बाद 12ः30 बजे इस संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया। इस फ्लाइट को शनिवार तड़के करीब चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरना था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मॉस्को से गोवा जा रहे एक अन्य विमान में बम होने की सूचना के बाद गुजरात के जामनगर में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी।
MadhyaBharat
21 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|