Since: 23-09-2009
पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की रविवार को होने वाली AGM की इमरजेंसी बैठक रद्द हो गई है। सुबह 10 बजे अयोध्या के हेरिटेज होटल में होने वाली यह बैठक अब 4 हफ्ते तक नहीं होगी। वहीं, गोंडा में चल रही कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिन को भी रद्द किया गया है। यह फैसला खेल मंत्रालय के उस आदेश के बाद लिया गया, जिसमें WFI की सभी एक्टिविटीज को स्थगित कर दिया गया था।बता दें कि शनिवार शाम को खेल मंत्रालय ने WFI की सभी एक्टिविटीज को स्थगित करने का आदेश दिया था। वहीं, फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड किया है। विनोद पर खिलाड़ियों से रिश्वत लेकर करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप है।खेल मंत्रालय की ओर से सस्पेंड किए जाने से पहले तोमर ने शनिवार शाम को कहा था कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे खिलाड़ियों के आरोप सही नहीं लगते। मैं बृजभूषण सिंह के साथ 12 सालों से जुड़ा हुआ हूं, वो ऐसे नहीं हैं। खिलाड़ियों के आरोप निराधार हैं। 3-4 दिन हो गए हैं और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |