Since: 23-09-2009
पुंछ। जम्मू संभाग के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। इनमें 2 एके-47 राइफल, 3 एके-47 मैगजीन और एके-47 के 35 राउंड बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पुलिस, सेना की 39 आरआर और 15 जीआर तथा सीआरपीएफ की 72 बटालियन के जवानों ने कलई टॉप, शिंद्रा, रट्टा जब्बार और आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार पुंछ से लगभग 18 किलोमीटर दूर तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है।
MadhyaBharat
25 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|