Since: 23-09-2009
बड़वानी। जिले के ठीकरा थाना क्षेत्र में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात लोडिंग वाहन को धक्का लगा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक लोगों को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच मे जुटी है।
ठीकरा थाना पुलिस के अनुसार, हादसा गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि की है। यहां बायपास से कुछ ही दूरी पर छोटा लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 3959 खराबी आने के कारण सड़क पर बंद हो गया था। कुछ लोग उसे धक्का लगा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी और लोगों को कुचल दिया। हादसे में सुनील गोविंद निवासी उपला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर घायल छह लोगों को 108 की सहायता से ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम पर मामले को विवेचना में लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद मौके पर ही मृत लोगों के शरीर के अवशेष सड़क पर यहां-वहां बिखर गए थे। घटना देर रात हुई। इस वजह से बचाव कार्य में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुनील (35) पुत्र गोविंद निवासी उपला पलसूद, विजय (32) पुत्र शंकर निवासी दानोद और राजेश (25) पुत्र बाबूलाल निवासी रामपुरा पानसेमल के रूप में हुई है। वहीं, आनंद (42) पुत्र सूरज सिंह निवासी जलगुन, जगदीश (22) पुत्र मुन्ना निवासी रामपुरा पानसेमल, कृष्णा (20) पुत्र जयराम निवासी रामपुरा पानसेमल, सुरेश (32) पुत्र मुन्ना निवासी रामपुरा पानसेमल, गबरू (50) पुत्र हरिराम साल निवासी दानोद पानसेमल और पंकज (25) पुत्र सुरेश उम्र निवासी रामपुरा पानसेमल घायल हुए हैं।
MadhyaBharat
27 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|