Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को उद्यान उत्सव-2023 का उद्घाटन किया और इस दौरान अमृत उद्यान की शोभा बढ़ाई। उद्यान उत्सव हर वर्ष फरवरी और मार्च में आयोजित किया जाता है और इस दौरान राष्ट्रपति भवन के उद्यान को आम जनता के लिए खोला जाता है।
अमृत उद्यान (इससे पहले मुगल गार्डन) आगंतुकों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार, 1 व 2 मार्च को जी20 मीटिंग के दौरान और 8 मार्च को होली के दिन उद्यान बंद रहेगा।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार 28 मार्च से 31 मार्च तक उद्यान विशेष श्रेणी के लोगों के लिए खुला रहेगा। 28 मार्च को किसानों, 29 मार्च को दिव्यांग, 30 मार्च को रक्षा बल, अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी तथा 31 मार्च को महिला तथा आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के लिए खुला रहेगा।
अमृत उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क है। लोग वॉक-इन या अपनी यात्रा को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। प्रवेश राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है।
MadhyaBharat
29 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|