Since: 23-09-2009
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से बर्फबारी जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण यातायात, बिजली और पेयजल व्यवस्था प्रभावित होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानी भागों में तेज अंधड़ से दो हजार से अधिक ट्रांसफार्मर ठप हो गए जिससे सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं। शिमला शहर में रात भर तूफान ने कहर बरपाया और कई वार्डों में बिजली गुल रही।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में सोमवार सुबह तक राज्य भर में 03 नेशनल हाइवे सहित 481 सड़कों और 2223 बिजली ट्रांसफार्मरों के बंद होने की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक शिमला जिला में 190, लाहौल-स्पीति में 177, किन्नौर में 72, चम्बा में 14, सिरमौर में छह, कांगड़ा में दो और कुल्लू में एक सड़क बाधित है। शिमला जिला में 610 ट्रांसफार्मर बंद हैं। सिरमौर में 444, मंडी में 327, किन्नौर में 272, कुल्लू में 232, चम्बा में 137, लाहौल-स्पीति में 130 और ऊना जिला में 72 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से इन इलाकों में बिजली गुल है।
इधर, भारी बर्फबारी से ऊपरी शिमला का राज्य मुख्यालय से संपर्क कट गया है। शिमला को किन्नौर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच कुफरी और नारकंडा में भारी बर्फबारी से अवरुद्ध है। इसी तरह शिमला-रोहड़ू सड़क खड़ापत्थर और शिमला-चौपाल सड़क खिड़की में बाधित है।
यहां-यहां हुई बर्फबारी
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक शिमला जिला के कुफरी, खिड़की व ठियोग में छह-छह इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में 12-12 इंच और चांशल में डेढ़ फुट बर्फ गिरी है। इसी तरह लाहौल-स्पीति के काजा में 12 इंच, केलांग व दारचा में सात-सात इंच कुल्लू जिला के अटल टनल व रोहतांग टॉप में 30-30 इंच, सोलांग में 22 इंच और मनाली में एक इंच, किन्नौर जिला के छितकुल में ढाई फुट, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फुट और निचार में एक फुट बर्फ गिरी है। मंडी जिला के शिकारीदेवी में एक फुट, सिरमौर के हरिपुरधार में चार इंच, कांगड़ा के बड़ाबंगाल में छह इंच और चम्बा जिला के किलाड़ में एक इंच ताज़ा हिमपात हुआ है।
बर्फबारी से बढ़ी शीतलहर, माइनस में पांच शहरों का पारा
ताजा हिमपात से समूचे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। पहाड़ी इलाकों में कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल-स्पीति जिला के केलांग में न्यूनतम तापमान -4 1, किन्नौर के कल्पा में -2, कुकुमसेरी में -1.9, नारकंडा में -1.4, कुफरी में -0.1, मनाली में 0.4, डल्हौजी में 1, शिमला में 1.6, मंडी में 3.6, सोलन में 6, भुंतर में 6.4, पालमपुर में 7 और धर्मशाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी एवं बारिश हो रही है। विक्षोभ अगले तीन-चार दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिस वजह से मौसम खराब रहेगा। हालांकि उन्होंने इस दौरान भारी बर्फबारी व बारिश होने की आशंका से इनकार किया है और आगामी दिनों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
MadhyaBharat
30 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|