Since: 23-09-2009
मुंबई। पुणे जिले में दौंड तहसील में स्थित वखारी गांव के पास पुणे- सोलापुर हाईवे पर लग्जरी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं। घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी घायलों को केडगांव, चौफुला और पुणे के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही यवत पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सुबह पुणे-सोलापुर हाईवे पर वखारी गांव के पास एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसकी वजह से चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर रखा था। तभी सोलापुर से पुणे की ओर जा रही बस के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
घटना में मृतकों की पहचान अमर कलशेट्टी, गणपत पाटिल, नितिन शिंदे और आरती बिराजदार के रूप में हुई है। इस घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में हो रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में 35 यात्री सवार थे। यवत पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटकर यातायात सेवा बहाल कर दी है।
MadhyaBharat
1 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|