Since: 23-09-2009
जो बाइडेन की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को न्यौता दिया गया है। इस साल G20 की बैठक से पहले पीएम मोदी अमेरिका जा सकते हैं। इस मामले पर नजर रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि इस बार भारत G20 की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन सितंबर में होना है। इसमें बाइडेन समेत दुनियाभर के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके बाद मोदी घरेलू कार्यक्रमों में व्यस्त हो जाएंगे। वे G20 के बाद साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में लग जाएंगे। इसलिए अमेरिकी दौरा जून-जुलाई में रखने पर विचार किया जा रहा है।जून और जुलाई के दौरान अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाई चलेगी। इसलिए माना जा रहा है कि मोदी अपनी यात्रा में यहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे व्हाइट हाउस के राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल हो सकते हैं। इन महीनों में मोदी की न तो कोई विदेश यात्रा तय है और न ही भारत में कोई जरूरी कार्यक्रम तय है।पीएम मोदी के लिए बाइडेन के कार्यकाल में यह अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी। इसके पहले वे सितंबर 2021 में वॉशिंगटन गए थे। इस दौरान उन्होंने बाइडेन के साथ अपना पहला द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया था और पहली इन-पर्सन क्वाड समिट में भाग लिया था। फिलहाल इस बार की मुलाकात की प्लानिंग शुरुआती चरण में है।
MadhyaBharat
1 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|