Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित पंढरपुर में माघी एकादशी का प्रसाद खाने से गुरुवार को सुबह 137 लोग बीमार हो गए। इन सभी को पंढरपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों के तबीयत में सुधार हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सोलापुर जिले के पंढरपुर में लाखों की संख्या में भक्तगण आए थे। इन सभी ने माघी एकादशी की वजह से बुधवार को उपवास रखा था। देर रात इन लोगों प्रसाद खाकर उपवास तोड़ा था लेकिन गुरुवार को सुबह इनमें 137 लोगों को तकलीफ होने लगी। इन लोगों को तत्काल उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार माने ने मीडिया को बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी भी मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है। इस घटना की जानकारी मिलते ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी प्रशांत कुचेकर ने मौके का निरीक्षण किया और प्रसाद का सैंपल लिया है।
MadhyaBharat
2 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|