Since: 23-09-2009
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एनआईए पटना और रांची की टीम ने शनिवार अहले सुबह जिला पुलिस के सहयोग से चकिया थाना क्षेत्र के कुंअवा व इमादपट्टी में छापेमारी करते पीएफआई के तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
सभी को किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। एनआईए इस कार्रवाई को गत दिनों नेपाल से अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए जा रही देवशीला पर उस्मान नामक युवक के उस आपत्तिजनक टिप्पणी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
हालांकि मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्र ने एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।जिनसे पूछताछ की जा रही है।उन्होंने कहा राममंदिर पर किये पोस्ट से इसे जोड़ कर देखना जल्दबाजी होगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी क्यों और किन कारणों से यह कार्रवाई की है, यह बताना मुश्किल है।
उन्होंने हिरासत में लिए गए तीनों का नाम बताने से भी परहेज करते हुए कहा कि एजेंसी की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मोतिहारी पुलिस की सक्रिय मदद से एनआईए ने आज सुबह चकिया अनुमंडल क्षेत्र से पीएफआई के तीन संदिग्धों को उठाया है।जिनसे पूछताछ की जा रही है।जल्द ही आगे की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
MadhyaBharat
4 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|