Since: 23-09-2009
हमारा पडोसी देश पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहा है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नई साजिश का पर्दाफाश हुआ है। भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की प्लानिंग की है। पाकिस्तान ने दुनियाभर में अपने दूतावासों को कहा है कि कश्मीर घाटी में ऐसी साजिश रचे जिससे दुनिया में भारत सरकार की छवि खराब हो। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी सभी ऐंबैसी को सीक्रेट नोट भेजा है। इसमें भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने की पूरी जानकारी दी गई है। 5 फरवरी को पाकिस्तान ‘कश्मीर सॉलिडैरिटी डे’ मनाता है। इसके लिए इस्लामाबाद के पाकिस्तान हाई कमीशन ने सभी दूतावासों को फैक्स और ईमेल भेजकर भारतीय सेना को बदनाम करने की योजना का ब्योरा दिया हैजम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने मिलकर शुक्रवार को बैन किए गए आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।सेना और पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि ये आतंकी कई सोशल मीडिया साइट्स के जरिए सीमापार अपने हैंडलर्स के संपर्क में थे। ये कुलगाम जिले में ग्रेनेड अटैक की प्लानिंग कर रहे थे। इनका मकसद यहां के नागिरकों को डरा-धमकाकर इलाके की शांति भंग करने का था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |