Since: 23-09-2009
किसी इंसान ने ज्वेलरी शॉप से सोना, चांदी, डायमंड चुराया, इस तरह की खबरें तो अक्सर सुनने में आती है। लेकिन किसी चूहे ने ज्वेलरी शॉप से डायमंड हार चुरा लिया ये सुनने में बहुत अनोखा है। चूहे के डायमंड नेकलेस चुराने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चूहा ऊपर के कूद कर आया और डिस्प्ले पर लगे डायमंड सेट पर बैठ गया। इतना ही नहीं चूहे ने नेकलेस को डिस्प्ले से निकाला और तुरंत वहां से गायब हो गया।सोशल मीडिया पर यह वीडियो IPS ऑफिसर हिंगणकर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा। वीडियो को अब तक 90 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हार अपनी पत्नी चुहिया के लिए ले गया होगा, तो वहीं एक ने लिखा कि चुहिया काफी डिमांडिंग होगी। कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि चूहा वैलेंटाइन डे की तैयारी कर रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |