Since: 23-09-2009
महाराष्ट्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थोरात ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने से इनकार भी कर दिया था। सोमवार को थोरात ने पटोले से नाराजगी को लेकर पार्टी हाईकमान को लेटर लिखा था। माना जा रहा है कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं और पार्टी में दोबारा आने की संभावना नहीं हैं।दरअसल, पार्टी की यह लड़ाई तब सामने आई जब बालासाहेब थोरात के बहनोई और नासिक के तत्कालीन MLC सुधीर तांबे ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार होने के बावजूद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और अपने बेटे सत्यजीत तांबे को निर्दलीय चुनाव लड़वाया।थोरात ने पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे लेटर में नाना पटोले के खिलाफ शिकायत की थी। लेटर में लिखा था कि अब पार्टी में नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल हो रहा है। साथ ही कहा कि कई फैसले लेने से पहले उनसे कोई सलाह भी नहीं ली जा रही है। मैं इससे दुखी और परेशान हूं। मेरे परिवार के सदस्यों की कड़ी आलोचना हुई, जिसकी कभी उम्मीद नहीं थी। पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान, मेरे बारे में भ्रम और गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि हाल ही में विधान परिषद के चुनाव हुए। इसमें जमकर राजनीति हुई। सत्यजीत बहुत अच्छे वोटों से जीते, हमें भी उन्हें बधाई देनी चाहिए थी, लेकिन जो राजनीति हुई वो मुझे परेशान करने वाली है और ये सच्चाई है। इस मामले में कांग्रेस आलाकमान को अपनी भावना से अवगत करा दिया है। मेरा मानना है। यह पार्टी के भीतर की राजनीति है, इसकी चर्चा बाहर नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैंने आलाकमान को बताया है कि इस मामले में क्या हुआ है।बालासाहेब थोराट ने कहा कि हालिया MLC चुनावों के दौरान उनके और उनके परिवार के भाजपा से जुड़े होने की अफवाह फैलाई गई थी। यह अफवाह भी फैलाई गई कि हमें भाजपा टिकट देगी। हमने देखा है कि कैसे ये लोग अफवाह फैलाते हैं, लेकिन कांग्रेस का विचार हमारा विचार है। ये मेरा मानना है।
MadhyaBharat
7 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|