Since: 23-09-2009
कालाबाजारी और भ्रष्टाचार की खबरे अक्सर सामने आती रहती हैं। बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी में करीब 45 लाख रुपए की हेराफेरी करने वाले 2 फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी 7 महीने से फरार थे। इनमें से एक आरोपी को रायपुर और दूसरे को शिवरीनारायण से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।आरोपियों के नाम प्रवीण कुमार डहरिया और उमाशंकर बंजारे है। आरोपियों ने 40 लाख 16 हजार 775 रुपए का धान और 9,932 बारदाना मिलाकर कुल 44 लाख 90 हजार 705 रुपए की हेराफेरी की थी। भारत लाल साहू शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित रायपुर शाखा प्रबंधक ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक, प्रा. कृषि साख सहकारी समिति सलौनी के धान उपार्जन केन्द्र में 2021-2022 में भारी अनियमितता हुई थी, साथ ही धान की कमी की जांच के लिए 29 अप्रैल को कलेक्टर ने 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था।जांच में 1606.71 क्विंटल धान की उच्च उनुदान सहित राशि 40 लाख 16 हजार 775 और 9,932 नग बरदाना कमी राशि 4,73,930 कुल राशि 44 लाख 90 हजार 705 की कमी पाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी समिति प्रबंधक राजेन्द्र ठाकुर, फड़ प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय नेताम, मुकरदम उमा शंकर बंजारे, पंजी संधारक एवं पूर्व फड़ प्रभारी प्रवीण कुमार डहरिया, बारदाना प्रभारी राहुल ठाकुर द्वारा शासन की राशि का गबन करना पाया गया। शाखा प्रबंधक रोहांसी ने लिखित आवेदन पेश करने पर 2 जून 2022 को अपराध 280/22 धारा 409, 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरोपी राजेन्द्र ठाकुर, राहुल ठाकुर, संजय कुमार नेताम की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अब फरार आरोपी प्रवीण कुमार डहरिया और उमाशंकर बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MadhyaBharat
10 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|