Since: 23-09-2009
श्योपुर जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा एक युवक पैरोल पर छुटने के बाद ससुराल पहुंचा था। जहां उसने पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहा। जब उसने मना कर दिया तो पास पड़ी एक कुल्हाड़ी उठाई और ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे महिला की मौत पर ही मौत हो गई। फिलहाल आरोपी फरार है और मानपुर पुलिस उसकी जांच में जुटी है।दरअसल, हत्या के मामले में जेल में बंद रूपनगर निवासी रामवीर पुत्र शंभू गुर्जर को 9 फरवरी को पैरोल मिली थी। इसके बाद वह 11 फरवरी को अपनी ससुराल मानपुर थाना क्षेत्र के फूलदा गांव के बाहर वाले टपरा पर पहुंचा। जहां रात भर रूकने के बाद रविवार को सुबह उसने खाना बना रही पत्नी लक्ष्मी उर्फ लच्छो गुर्जर से अपने साथ रूपनगर चलने के लिए कहा। लेकिन, महिला ने मना कर दिया। इसके बाद रामवीर ने तैश में आकर पास पड़ी कुल्हाड़ी से ताबाड़तोड़ वार कर दिए। यह देख पास खड़ी 8 साल की बच्ची परिजनों को बुलाने दौड़ी। परिजन आए तब तक महिला की मौत हो चुकी थी और आराेपी फरार हो गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |