Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके बाद सभा में PM ने कहा- कांग्रेस सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी। उन्हें लगता था कि दुश्मन हमारी बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम आंकती रही है।PM ने कहा- सीमा पर दुश्मनों को रोक देना और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना हमारी सेना को बखूबी आता है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल भर तक बजट को डिब्बे में बंद रखा। गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन यह साबित होता है कि कांग्रेस के पास न विजन है, न उसकी बातों में वजन है।PM ने कहा- मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता था और दौरे पर रहता था। एक बार एक सज्जन ने भोजन के लिए पूछा। मैंने कहा कि अभी नहीं खाया है, तो उन्होंने कहा कि चलो एक शादी में चलना है, वहीं भोजन करेंगे। जब हम उस गांव में गए तो पता चला कि शादी तो एक साल पहले हो चुकी थी और मेरे साथी के हाथ में सालभर पुराना कार्ड हाथ लग गया था। हालांकि इसका राजस्थान से कोई लेना-देना नहीं है।PM ने कहा- मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता था और दौरे पर रहता था। एक बार एक सज्जन ने भोजन के लिए पूछा। मैंने कहा कि अभी नहीं खाया है, तो उन्होंने कहा कि चलो एक शादी में चलना है, वहीं भोजन करेंगे। जब हम उस गांव में गए तो पता चला कि शादी तो एक साल पहले हो चुकी थी और मेरे साथी के हाथ में सालभर पुराना कार्ड हाथ लग गया था। हालांकि इसका राजस्थान से कोई लेना-देना नहीं है।
MadhyaBharat
12 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|