Since: 23-09-2009
पिछले कुछ दिनों से केरल में ट्रांसजेंडर कपल की ख़बरें खूब सुर्खियों में है,पहली बार ऐसा देखा गया है की किसी पुरुष ने बच्चें को जन्म दिया है। अब इन कपल्स की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे है,इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एम के मुनीर ने ट्रांसमैन के बच्चा पैदा करने की खबर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स के पीछे क्या लॉजिक है। जो लोग मानते हैं कि ट्रांसमैन बच्चा पैदा कर सकता है, वो बेवकूफ हैं।दरअसल, पिछले हफ्ते केरल में ट्रांसकपल जिया और जहाद के घर बच्चे का जन्म हुआ। ट्रांसमैन जहाद ने बच्चे को जन्म दिया था। इसी खबर को लेकर मुनीर ने कहा कि होमोसेक्शुअल कपल बच्चा कन्सीव नहीं कर सकते हैं, इसलिए ये दावा झूठा है कि जिसने बच्चे को जन्म दिया वह ट्रांसमैन है।इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एम के मुनीर ने ट्रांसमैन के बच्चा पैदा करने की खबर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स के पीछे क्या लॉजिक है। जो लोग मानते हैं कि ट्रांसमैन बच्चा पैदा कर सकता है, वो बेवकूफ हैं।दरअसल, पिछले हफ्ते केरल में ट्रांसकपल जिया और जहाद के घर बच्चे का जन्म हुआ। ट्रांसमैन जहाद ने बच्चे को जन्म दिया था। इसी खबर को लेकर मुनीर ने कहा कि होमोसेक्शुअल कपल बच्चा कन्सीव नहीं कर सकते हैं, इसलिए ये दावा झूठा है कि जिसने बच्चे को जन्म दिया वह ट्रांसमैन है।इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एम के मुनीर ने ट्रांसमैन के बच्चा पैदा करने की खबर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स के पीछे क्या लॉजिक है। जो लोग मानते हैं कि ट्रांसमैन बच्चा पैदा कर सकता है, वो बेवकूफ हैं।दरअसल, पिछले हफ्ते केरल में ट्रांसकपल जिया और जहाद के घर बच्चे का जन्म हुआ। ट्रांसमैन जहाद ने बच्चे को जन्म दिया था। इसी खबर को लेकर मुनीर ने कहा कि होमोसेक्शुअल कपल बच्चा कन्सीव नहीं कर सकते हैं, इसलिए ये दावा झूठा है कि जिसने बच्चे को जन्म दिया वह ट्रांसमैन है।केरल के इस ट्रांसजेंडर कपल के घर 8 फरवरी को बच्चे का जन्म हुआ था। कोझिकोड के एक सरकारी अस्पताल में सुबह नौ बजे जहाद ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था। जिया पावल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।पावल ने कहा कि जहाद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि कपल ने बच्चे का जेंडर रिवील करने से इनकार कर दिया है। देश में यह पहला मामला है, जब एक पुरुष ट्रांसजेंडर ने बच्चे को जन्म दिया
MadhyaBharat
13 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|