Since: 23-09-2009
जमीयत के वरिष्ठ नेता अरशद मदनी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आपत्ति जताई है। गिरिराज ने कहा कि ये लोग जिन्ना की सोच वाले हैं, बंटवारे के समय इन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए था। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय मुसलमानों के पास हिंदू DNA है, क्योंकि वे इस्लामी शासन के दौरान कन्वर्ट हुए थे।बता दें दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के दो दिन के अधिवेशन में अरशद मदनी ने अल्लाह और ओम को एक बताया था। मदनी RSS चीफ के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था- हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक जैसे हैं। मदनी ने कहा- तुम्हारे पूर्वज हिंदू नहीं, मनु थे यानी आदम। उनके इस बयान के विरोध में अधिवेशन में पहुंचे अलग-अलग धर्मगुरु मंच छोड़कर चले गए।मदनी के बयान पर हिंदू संगठनों के लोगों ने भी आपत्ति जताई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। सोमवार को यूनाइटेड हिंदू फ्रंट (UHF) ने दिल्ली के जंतर-मंतर में मदनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया और गिरफ्तारी की मांग की।जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना मदनी ने कहा- मैंने पूछा कि जब कोई नहीं था। न श्रीराम थे, न ब्रह्मा थे और न शिव थे; जब कोई नहीं था तो मनु पूजते किसको थे। कोई कहता है कि शिव को पूजते थे। बहुत कम लोग ये बताते हैं कि मनु ओम को पूजते थे। ओम कौन है? बहुत से लोगों ने कहा कि उसका कोई रूप-रंग नहीं है। वो दुनिया में हर जगह हैं। अरे बाबा इन्हीं को तो हम अल्लाह कहते हैं। इन्हें आप ईश्वर कहते हैं।
MadhyaBharat
14 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|