Since: 23-09-2009
झाबुआ। झाबुआ जिले कसारबड़ी के समीप एपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक रोड़ पर पलट गया। ट्रक पलटते ही अंदर भरें सिलेंडरों में आग लग गई और पूरा इलाका मिसाइल जैसे धमाके से दहल गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम में कसारबड़ी के निकट बुधवार सुबह मुख्य मार्ग पर एलपीजी से भरा ट्रक थांदला-उज्जैन प्रमुख स्टेट मार्ग पर पलट गया। जिससे ट्रक में भरें गैस सिलेंडरों में आग लग जाने से सिलेंडर मिसाईल के भाती फटने लगें। जिससे क्षेत्र में बड़ी दहशत फैल गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, किंतु पुलिस द्वारा कोई पुष्टी खबर लिखें जाने तक नहीं की गई है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में प्रमुख मार्ग पर बैरिकेट्स लगाकर आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |