Since: 23-09-2009
कोंडागांव। किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को कोंडागांव पहुंचकर अखिल भारतीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजाराम त्रिपाठी से भेंट की। उनके साथ भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन और भाकियू छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीर श्योकंद व प्रमुख स्थानीय किसान नेता शामिल थे।
राष्ट्रीय और प्रदेशस्तर के किसान नेताओं की यह बैठक मां दंतेश्वरी हर्बल इस्टेट के बैठक-हाल में संपन्न हुई। इस बैठक में बस्तर के किसानों की जल जंगल जमीन सहित अंचल के किसानों की अन्य प्रमुख समस्याओं के साथ ही देश के कृषि व किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद प्रेस से चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कोंडागांव में मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के द्वारा की जा रही जैविक खेती और विशेष रूप से आस्ट्रेलियन टीक, काली मिर्च व औषधीय पौधों की खेती की सराहना करते हुए कहा कि मैं पहले भी यहां आकर उनके खेत देख चुका हूं, और इससे बहुत प्रभावित हुआ हूं। टिकैत ने कहा कि चाहे कोई भी पार्टी हो लेकिन सरकारें चुन के आने के बाद वे किसान को ही भूल जाती हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रदेश में पांच दिवसीय दौरे पर हैं और यहां के किसानों की समस्याओं को समझना चाहते हैं।
राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून देश के किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा हैं। त्रिपाठी से यह पूछे जाने पर कि, आप लोगों में आपस में कई तरह के मतभेद की खबरें भी आती हैं, असल माजरा क्या है? इस पर त्रिपाठी ने कहां कि किसानों की एकता को कमजोर करने के लिए दरअसल जानबूझकर, सोची-समझी योजना के तहत ऐसी भ्रामक खबरें फैलाई जाती हैं। हकीकत यह हैं कि देश के किसान संगठनों ने अपनी एकजुटता को पहले भी कई बार साबित किया हैं, और आगे भी करेंगे। चाहे एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा हो अथवा अन्य कोई किसानों का मुद्दा हो आज भी हम सभी किसान संगठन एकमत व एकजुट हैं।
इस दौरान अनुराग त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, युवा नेता सनी गिल, कृष्णा नेताम शंकर नाग, जसमती नेताम, मंगल सिंह बघेल, बलाई चक्रवर्ती कृष्ण कुमार पटेरिया, रमेश पांडा समेत प्रगतिशील किसान व अन्य मौजूद रहे।
MadhyaBharat
16 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|