Since: 23-09-2009
कुपवाड़ा। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बुधवार देर रात सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया। गुरुवार सुबह शुरू किए गए सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकी के शव के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार देर रात को तंगधार सेक्टर के अग्रिम इलाके में घुसपैठ रोधी ग्रिड में तैनात सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकवादियों की हलचल देखी। जब आतंकी बाड़ के नजदीक पहुंचे तो सेना के जवानों ने उन्हें चेतावनी दी, जिस पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। गोलीबारी के दौरान एक आतंकी ढेर हो गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आतंकी तीसरे आतंकवादी के साथ अंधेरे में भाग गया।
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार सुबह सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया तो उस दौरान एक आतंकी का शव, एक एके राइफल, एक हल्का स्वचालित हथियार, छह मैगजीन, दो ग्रेनेड और काफी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई। दरअसल, नियंत्रण रेखा पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने और शांति और सद्भाव को बाधित करने के पाकिस्तान के प्रयासों का एक हिस्सा है।
MadhyaBharat
16 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|