Since: 23-09-2009
प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकली जा रही है। वहीं डिंडोरी में चल रही विकास यात्रा मेंकेंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को विकास कार्यो की सौगातों से अवगत कराते हुए। कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी में विकास यात्रा के दौरान जनता को विकास कार्यो की सौगातों से अवगत कराते हुए। कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके अलावा नगर परिषद के वाटर फिल्टर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगों ने लाभ लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम में लोगो की भीड़ और हादसों को लेकर बताया कि लोगों की श्रद्धा और धार्मिक भावना है। हादसों के लिए आयोजकों और शामिल होने वालों को भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये।वहीं नगर परिषद के सीएमओ ने शिविर में स्कूली बच्चों के आने पर बताया की सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया गया था।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |