Since: 23-09-2009
सीधी। जिले के चुरहट विधानसभा अंतर्गत लहिया अमलकपुर गांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में कार्यक्रम शुरू होने पहले पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे सभा स्थल पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को सभा स्थल पर ले जाने का प्रयास किया। इसी के चलते यहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद सभा स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई बड़ी घटना से बचा जा सके। अफरा तफरी के चलते करीब एक घंटे देरी से कार्यक्रम की शुरुआत हो सकी।
दरअसल, चुरहट विधानसभा क्षेत्र के लहिया अमलकपुर गांव में मुख्यमंत्री की सभा आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहां पहुंचने से पहले उकरहा गांव निवासी कमलेश पटेल की नहर में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसे उनके परिजन हत्या की आशंका कर शव को मुख्यमंत्री की सभा में ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस बार-बार उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह जबरन कार्यक्रम स्थल पर ले जाने लगे। देखते ही देखते आसपास के लोग भी जमा हो गए और जबरदस्ती करने लगे ऐसे में पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, बाद में पुलिस ने मामला संभाला और मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया।
इधर, प्रदेश के भाजपा महामंत्री चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र में ऐसे गरीबों के लिए मांग की है, जिनके पास पुराने घर हैं लेकिन अभी आबादी दर्ज नहीं है, जिसके कारण उन्हें आवास नहीं मिला। यदि उन्हें राजस्व के रिकार्ड पर आबादी दर्ज कर दी जाए तो वह शासन की योजनाओं का लाभ पा सकेंगे। उन्होंने विभिन्न कार्यों की मांग कर मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |