Since: 23-09-2009
गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। होशियारपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 2.5 किलो RDX से भरा एक IED और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह आतंकी मॉड्यूल अमेरिका में बैठे BKI हैंडलरों द्वारा संचालित किया जा रहा था, जबकि पाकिस्तान की ISI आतंकियों को विस्फोटक सामग्री और अन्य संसाधन मुहैया करा रही थी। बरामद IED का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान बड़े हमले की योजना के तहत किया जाना था।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान लजोत सिंह, हरमन सिंह उर्फ हैरी/हरी, अजय उर्फ महिरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंडोला के रूप में हुई है। सभी आरोपी एसबीएस नगर जिले के राहों क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों से पूछताछ शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए विस्तृत जांच जारी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |