Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कडेमरका में नक्सलियों ने एक एक प्रधान आरक्षक पन्नीराम बट्टी की हत्या कर दी। वह भाई की शादी में शामिल होने के लिए चार दिन की छुट्टी लेकर आया था।
पन्नीराम बट्टी दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वह गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम गुमलनार का रहने वाला था। सोमवार तड़के तीन बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई के लिए रवाना हुई है।
दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान पन्नीराम बट्टी अवकाश में अपने घर गया था। वहां से अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम कडेमरका गया था। जहां घात लगाकर नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित जिले में जवानों को सख्त निर्देश है कि बिना किसी सूचना के घर या दूसरी जगहों पर नहीं जाएं। जवान पन्नीराम बट्टी इन नियमों का पालन नहीं करते हुए विशाखापट्टनम से प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद चार दिन की छुट्टी लेकर बिना किसी सूचना के भाई के शादी समारोह में शामिल होने चला गया था, जिसकी वजह से यह नुकसान उठाना पड़ा है।
MadhyaBharat
20 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|