Since: 23-09-2009
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर है। घायलों में स्कूल के बच्चे भी हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक 32 सीटर बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसके चलते यह हादसा हुआ। जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि बस पलटने से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य लोगों को मामूली चोटें हैं। बस चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सागर से जैसीनगर की ओर जाने वाली कामता ट्रेवल्स की बस (सीजी 04 जीसी 5534) मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे सरखड़ी के पास बेकाबू होकर पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और मदद करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। रास्ते में सेमाढाना से शिशु मंदिर स्कूल के करीब 25 छात्र-छात्राएं भी इसमें बैठे थे। सभी को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
MadhyaBharat
21 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|