Since: 23-09-2009
शिवपुरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा में सक्रिय हैं। इस दौरान श्री सिंधिया एक बार फिर से अपने पुराने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी में सक्रिय हो गए हैं। बीते दो दिनों में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास यात्रा के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता से सीधा संवाद किया। अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा के दौरान गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में कराए गए पुराने विकास कार्यों का भी उल्लेख कर रहे हैं।
कोलारस विधानसभा के लुकवासा में उन्होंने उल्लेख किया कि उनके कार्यकाल के दौरान गुना से ग्वालियर तक फोरलेन हाईवे बना जो करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रूपए की लागत से बना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ी है। सिंधिया ने केंद्र की मोदी सरकार और शिवराज सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से क्षेत्र में विकास की रफ्तार को और तरक्की मिली है।
पिता और राजमाता को किया याद-
श्री सिंधिया ने यहां पर कई सभाएं की और विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पुराने संसदीय क्षेत्र के लोगों का इस बात पर आभार व्यक्त किया कि आज से 20 साल पहले उनकी पिता के निधन के बाद उन्हें सांसद बनाया। विकास यात्रा में हो रहे कार्यक्रम के दौरान सभाओं में श्री सिंधिया सीधे तौर पर क्षेत्र की जनता से सिंधिया परिवार के पारिवारिक संबंधों का भी उल्लेख कर रहे हैं। शिवपुरी के नरवर और चीलोद में उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के अलावा अपनी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया (आजी अम्मा) का भी उल्लेख किया।
सांसद केपी यादव रहे गायब-
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में हुए वर्ष 2019 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव विकास यात्रा के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद नहीं रहे। उनकी अनुपस्थिति यहां की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |