Since: 23-09-2009
उज्जैन। विक्रमोत्सव के अन्तर्गत उज्जैन में 21 से 23 फरवरी तक कुमार विश्वास द्वारा राम कथा के तहत प्रवचन दिए जाने थे, लेकिन मंगलवार की रात उन्होंने अपने प्रवचन में जो कहा, उसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों से लेकर समग्र हिंदू समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इधर सूत्रों का दावा है कि कुमार विश्वास का 22 और 23 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है। बताया गया है कि उनकी तबियत नासाज है?
उज्जैन में विक्रमोत्सव को लेकर एक माह से अधिक समय तक चलने वाले कार्यक्रमों का आगाज प्रारंभ में ही बिगड़ गया। कुमार विश्वास को लेकर आयोजक सीधी टिप्पणी करने से बच रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके साथ तो अविश्वास हो गया। कुमार विश्वास ने कम्युनिस्टों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर जो टिप्पणी की, उसके बाद मुख्य कर्ताधर्ता श्रीराम तिवारी ने तो अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। वहीं हिंदू समाज के बीच से उठे तीखे आक्रोश के बाद जिला पुलिस एवं प्रशासन सतर्क हो गया है।
विक्रमादित्य शोध संस्थान के सूत्रों का दावा है कि उक्त कार्यक्रम बुधवार शाम को नहीं होगा। गुरुवार को भी रद्द रहेगा। पुलिस एवं प्रशासन को आशंका है कि कुमार विश्वास यदि मंच पर पहुंचे तो उनके साथ दुर्व्यवहार हो सकता है। उनका घेराव हो सकता है। उनसे माफी मांगने की मांग को लेकर हंगामा मच सकता है। ऐसे में उक्त आयोजन को ही निरस्त कर दिया गया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अधिकृत पुष्टी नहीं की गई, किंतु संकेत दिए गए और कहा गया कि अब कार्यक्रम कैसे हो सकता है? आप ही विचार कर लें।
ज्ञात रहे मंगलवार को राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक को अनपढ़ ओर कम्युनिस्टों को कुपढ़ कहा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार सुबह से चारों ओर हलचल मच गई। हिंदूवादी संगठनों ने तीखा विरोध किया। सूत्रों का कहना है कि हिंदू समाज की एक बैठक भी हुई ओर उसमें तय किया गया कि देशभर में इस बात का विरोध किया जाएगा। कुमार विश्वास अपनी कही बात पर माफी मांगे। माफी मांगने के बाद वे यह न सोचें कि वे बुधवार को राम कथा सुना देंगे। अब उन्हे उज्जैन से वापस लौटना होगा।
इधर पुलिस के खुफिया सूत्रों का कहना है कि यदि बुधवार शाम को आयोजकों द्वारा यह आयोजन करवाया जाता है तो बखेड़ा हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक उक्त बातें पहुंची है और अफसरशाही ने उन्हे सलाह दी है कि उक्त कार्यक्रम अब रद्द कर देना चाहिए। शाम तक सारे हालात स्पष्ट हो जाएंगे।
MadhyaBharat
22 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|