Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना अंर्तगत धनपुंजी के आमागुड़ा चौक से 31 किलो गांजे के साथ दो गांजा तस्करों गुरूबंधु पिता स्व. लकसाय और मनधर समरथ पिता स्व महादेव दोनों निवासी कोटपाड़ को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य तीन लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ धारा-20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर सूचना जानकारी मिली कि दो व्यक्ति ग्राम आमागुडा चौक एनएच 63 मेन रोड के पास गांजा तस्करी करने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद एसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर ग्राम आमागुड़ा चौक एनएच 63 मेन रोड़ के पास रवाना किया गया। मुखबिर के बताये गये हुलिए के आधार पर दो गांजा तस्कर गुरूबंधु पिता स्व. लकसाय और मनधर समरथ पिता स्व महादेव दोनों निवासी कोटपाड़ के कब्जे से 31 किलो गांजा बरामद किया गया।
MadhyaBharat
23 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|