Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी है। नवा रायपुर स्थित पर्यावरण भवन में गुरुवार को ईडी की टीम ने छापामारी की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के साथ पर्यावरण भवन पहुंचकर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय ने छह कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। ईडी की छापेमार कार्रवाई का रायपुर में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ईडी मुख्यालय का घेराव कर दिया था। केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। जिसके बाद जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया था।
कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी से कांग्रेस आग-बबूला हो गई है। दिल्ली से लेकर रायपुर तक केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश ईडी के छापे को राजनीतिक हमला बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ऐसी दमनकारी कार्रवाई के आगे झुकेगी नहीं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |