Since: 23-09-2009
रायपुर। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए शुक्रवार दोपहर सोनिया गांधी और राहुल गांधी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किया। साथ ही उनके स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद भी रायपुर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाधिवेशन में देश के वर्तमान हालातों पर चर्चा की जाएगी। देश से तानाशाही और हिटलरशाही सरकार को हटाने आगे क्या करना है, इस पर चर्चा की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना है- हरिप्रसाद ने कहा कि हमें देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को मर्डर करने की बात कही थी, धमकी देने वाला व्यक्ति आराम से घूम रहा है।
राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट करेगी- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी रायपुर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन को लेकर कहा कि संगठन -संविधान को लेकर चर्चा होगी। कांग्रेस की आगे क्या रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रतिनिधि आए है, उनका फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्थिति बहुत अच्छी है। हमारी सरकार रिपीट करेगी और पहले से ज्यादा सीटों के साथ हम आएंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |