Since: 23-09-2009
रायगढ़।जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के चेयरमेन व पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल को बीते दिनों एक धमकी भरा खत भेजकर 50 करोड़ रुपये नगद तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को कोतरा रोड़ पुलिस बिलासपुर से रिमांड पर रायगढ़ लेकर आई है। सोमवार की दोपहर उसे कोर्ट में पेश किया। आरोपित बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक पुराने मामले में 14 साल की सजा काट रहा है।पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज जिला न्यायालय में पेश किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले 18 जनवरी को जेएसपीएल में उस वक्त हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई थी । डाक के जरिये मिले एक पत्र में छत्तीसगढ़ के जाने माने उद्योगपति व कुरूक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल से 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड यानी 50 करोड़ रुपये 48 घंटे के भीतर नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस मामले को रोचक पहलू यह था कि धमकी भरा यह पत्र कहीं और से नही बल्कि बिलासपुर सेंट्रल जेल से किसी कैदी ने भेजा था। उसने लिफाफे में बकायदा अपना नाम बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी नंबर 4563-97 आई. जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर निवासी बताया था।लिफाफा के पीछे जितेन्द्र कुमार जैन द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा 9 जनवरी 2013 लिखा हुआ था।
जेएसपीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक सुधीर राॅय ने मामले की लिखित रिपोर्ट कोतरा रोड़ थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोतरा रोड़ पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 386, 506 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी के तहत कोतरा रोड़ थाने की पुलिस टीम सोमवार की सुबह बिलासपुर सेंट्रल से आरोपित पुष्पेन्द्र चैहान को ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लेकर आई जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |