Since: 23-09-2009
कांकेर, 27 फरवरी (हि.स.)। कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने सोमवार को नक्सलियों द्वारा सेना के जवान की हत्या पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नक्सलियों की इस हरकत ने साबित कर दिया है कि नक्सलियों और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है। यह मानवाधिकार की बात करते हैं, स्वयं को लोगों का हितैषी बताते हैं, लेकिन ऐसी हरकत ने इनकी कायरता को उजागर किया है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने दो दिन पहले सेना के जवान मोतीलाल आंचला की घात लगाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। सेना के जवान मोतीलाल आंचला असम में पदस्थ थे। ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपनी गर्भवती पत्नी और परिवार को देखने आए हुए थे और रविवार को ही वापस लौटने वाले थे। मगर इससे पहले ही नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या दिया। बस्तर में नक्सलियों द्वारा पहली बार किसी सेना के जवान पर इस तरह का हमला किया गया है, जबकि सेना का नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई से कोई सीधा वास्ता नहीं है। यही वजह है कि इस घटना के बाद से जबरदस्त नाराजगी है। शहीद जवान मोतीलाल ने बीते साल अप्रैल माह में प्रेम विवाह किया था और जल्द ही उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है।
MadhyaBharat
27 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|