Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा। बजट सत्र के लिए विपक्ष ने अपनी रणनीति बना ली है। ऐसे में यह बजट हंगामादार हाे सकता है।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य की पंचम विधानसभा का सोलहवें सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र में बुधवार 1 मार्च को राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। इसके बाद उनके अभिभाषण प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी। इस दौरान सदन में 14 बैठकें होंगी। माना जा रहा है कि 6 मार्च को राज्य सरकार बजट प्रस्तुत कर सकती है। मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेेंगे। माना जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए भूपेश सरकार का यह बजट लोकलुभावन होगा।
जानकारी के अनुसार सोमवार 27 फरवरी तक सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने कुल 1590 प्रश्न लगाएं हैं। इनमें तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 801 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 755 है। बताया गया कि होली पर्व के कारण 7 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने अपनी रणनीति तय कर ली। यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष पहले ही इतने काम समय का बजट सत्र बुलाने अपनी नाराजगी जता चुका है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |