Since: 23-09-2009
बिलासपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को बिलासपुर जिला के घुमारवीं पहुंचे। अनराग ठाकुर ने घुमारवीं विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को इन समस्याओं के निवारण के आदेश दिए। घुमारवीं में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार हमेशा कार्य करती रहेगी।
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा बन्द किये गए कार्यालयों के बारे में कहा कि संस्थाओं में सुधार हो सकता है लेकिन कार्यलय बन्द करना गलत है। रोजगार देने की बात तो दूर की है बन्द करने का काम पहले ही कर दिया है ताकि लोगों की उम्मीद ही खत्म हो जाये। चुनावों से पहले लाखों रोजगार देने की बात कांग्रेस करती थी लेकिन लाखों रोजगार तो छोड़िए तीन महीने सरकार बनने हो रहे हैं तीन नौकरियां भी सरकार दे नहीं पाई है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के रिकार्ड बना रही है। आम आदमी पार्टी के मंत्री भ्रष्टाचार के चलते जेल में बन्द हैं। दिल्ली में सतेंद्र जैन पिछले नो महीनों से जेल में बन्द है। जिस सतेन्द्र को अरबिंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे और अब दूसरे शराब मंत्री जेल में हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह व अन्य शहीदों को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को स्वास्थ्य, शराब, जमीन घोटालों की पार्टी करार दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग, भाजपा मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जोरावर पटियाल, महामंत्री राजेश शर्मा, राजेश ठाकुर, पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर सहित, एसडीएम राजीव ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक अनिल ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
28 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|