Since: 23-09-2009
सुकमा। जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा-गोलापल्ली मार्ग पर नक्सलियों ने बुधवार को बीएसएनएल केबल लाइन बिछा रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर चस्पा किए गए पर्चे में कोन्टा एरिया कमेटी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
टेलीकॉम कंपनी के कुछ कर्मचारी और मजदूर इन दिनों सुरक्षाबलों के कैम्पों तक केबल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे हैं। अचानक ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे माओवादियों ने इन कर्मचारियों पर अपना गुस्सा उतारा। नक्सलियों ने बीएसएनएल एसडीओ धनवीर देवांगन, बक्सी पटेल, संजय सिंह की पिटाई की। नक्सलियों ने बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत माहौल है। सभी घायल कर्मचारियों का कोन्टा सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
कोन्टा एसडीओपी रोहित शुक्ला ने बताया कि बंडा-गोलापल्ली मार्ग में बीएसएनएल केबल लाइन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान करीब 50 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने बोलेरो वाहन को आग लगा दी और तीन कर्मचारियों के साथ जमकर पिटाई की गई।
MadhyaBharat
1 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|