Since: 23-09-2009
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में चल रही हमारी सरकार एक सर्वसमावेशी सरकार है, जो समग्र विकास और अंत्योदय का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। देश के हर कोने, कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक यही भाव और संकल्प दिखाई देता है। देश की जनता का विश्वास और आशीर्वाद हमारे नेतृत्व, हमारी त्रिमूर्ति के साथ है। यही बात त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनाव परिणामों से भी स्पष्ट हो रही है। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
महिला सशक्तीकरण में तेजी से आगे बढ़ रहा मध्यप्रदेश
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नए साल के बजट में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिलाओं के लिए नई क्रांतिकारी योजना लाडली बहना की शुरुआत की है। इसके लिए मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति घर की शक्ति होती है, गांव की शक्ति होती है, शहर की शक्ति होती है और देश-प्रदेश की शक्ति होती है। लाडली बहना योजना हमारी मातृशक्ति का सशक्तीकरण करेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक बहन के खाते में हर माह एक हजार रुपये आएंगे, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 8000 करोड़ का बजट रखा है। हमारा मध्यप्रदेश महिला सशक्तीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
देश में नंबर-1 राज्य बनेगा मध्यप्रदेश
सिंधिया ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री चौहान ने अधोसंरचना तथा विकास संबंधी विषयों को जो महत्व दिया है, उससे प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा। जिस तरह से हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश को पांच ट्रिलियन इकॉनॉमी बनाने का संकल्प लिया है, उसमें भी मध्यप्रदेश का अहम योगदान होगा और मध्यप्रदेश आने वाले समय में देश का नंबर-1 राज्य बनेगा। सिंधिया ने लोकोन्मुखी और विकासपरक बजट के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को धन्यवाद दिया।
यह सरकार नहीं, जनता का बजट
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार का बजट भी इसी के अनुरूप बनाया गया है। बजट के लिए प्रदेश सरकार ने 4000 से अधिक लोगों के सुझाव लिए और इन सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। मध्यप्रदेश सरकार का यह बजट इसी विचार मंथन से निकला अमृत है। सिंधिया ने कहा कि यह बजट प्रदेश की भाजपा सरकार का बजट नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश की जनता का बजट है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |