Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली लेकिन जब वे बैठक लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्हें कलेक्टर ने रिसीव नहीं किया तो वे नाराज हो गए और गाड़ी में बैठक वापस जाने लगे। आनन-फानन में कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर उनकी अगवानी की तब जाकर उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन में तो बोलते नहीं और विदेश में जाकर देश के प्रधानमंत्री को बुरा-भला कहते है। वे विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं।
दरअसल, भाजपा के हिंदुत्व चेहरा रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। वे गुरुवार देर रात आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए यहां पहुंचे। शुक्रवार को सुबह अधिकारियों की बैठक लेने के लिए वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। मंत्री जी समय से बैठक में पहुंच गए, लेकिन अगवानी करने के लिए सिर्फ एडीएम गेट पर खड़े थे। कलेक्टर शीतला पटले को गेट पर नहीं देखकर मंत्री गिरिराज ने नाराजगी जताई और वापस अपनी कार में बैठ गए। आनन-फानन में कलेक्टर शीतला पटले को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर मंत्री गिरिराज का स्वागत किया, तब जाकर बैठक की गई।
उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आवास योजना और अमृत सरोवर योजना कि जिले में काफी अच्छी प्रगति है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि, "सदन में तो राहुल गांधी को तर्क संगत बोलना आता नहीं है और विदेश में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि दुनिया में देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।" दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर के दौरान भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताया, साथ ही उनकी जासूसी और पेगासस मामले को फिर से खोला। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया।
MadhyaBharat
3 March 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|