Since: 23-09-2009
रायपुर।छत्तीसगढ़ बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर शनिवार को चर्चा में भाजपा के वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने झीरम घाटी मामले को लेकर भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि झीरम घाटी मामले में सबूत होने के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं किया गया, क्योंकि सरकार के मंत्री मंडल का सदस्य उसमें शामिल है।
उन्होंने शनिवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की हत्या की एन आई ए से जांच कराना चाहते हो, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की हत्या के मामले में एनआईए के सामने सबूत देने में डरते हो, सबूत जेब में लेकर चलने वाले आज चुप क्यों हैं।कवर्धा में आज हो क्या रहा है, पहले क्या हुआ था, झंडा फेंका गया अपमानित किया गया और कार्यवाही किस पर की गई, आरोपियों के बजाए पीड़ितों पर। अब भी कल भी झंडा फेंका गया, एसपी के हाथ टूट गया, प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि बस्तर आज जल रहा है और उसका पूरा परिणाम प्रदेश को भोगना पड़ेगा। बस्तर में जो हो रहा है वो पूरे प्रदेश को चपेट में लेगा।धर्मांतरण की वजह से जो स्थिति बनी है उससे धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बिगड़ रहा है। सरकार को कोई लेना देना नहीं है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे शंकराचार्य के शिष्य हैं पर यहां भीष्म पितामह बन कर आंख मूंदे बैठे है।भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार की संरक्षण में मतांतरण हो रहा है। पक्ष विपक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल। मंत्री डा.शिव डहरिया ने कहा कि कोई उदाहरण हो तो बताओ।श्री शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए समिति बनी क्या हुआ उसका बता दीजिए। बीज 20 घोटाले के लिए समिति बनी है क्या हुआ उसका?
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |