Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर शनिवार को चर्चा हुई। स्पीकर चरणदास महंत ने प्रथम वक्ता के रूप मे मोहन मरकाम का नाम पुकारा परंतु वे सदन में नहीं थे, इसके बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को बोलने के लिए आमंत्रित किया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने गोधन योजना , आत्मानंद स्कूल, झीरम घाटी जांच , बिजली बिल हाफ, जल जीवन मिशन समेत अन्य सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का मामला जोर शोर से उठाते हुए भूपेश सरकार पर तीखा हमला किया।
चर्चा के दौरान भाजपा विधायकऔर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार मानसिक रूप से दिवालिया है।नरवा-घुरवा-बारी योजना के लिए बजट नहीं है। हमारी सरकार आई तो करप्शन की जांच कराएंगे और 17 दिसंबर के बाद सभी को जेल भेजेंगे। अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि छग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यू एन ढेबर की आत्मा घुसी है।
सरकार के रामायण मेला में पढ़ने वाले लोग नहीं थे। दिल्ली से रामायण पढ़ने के लिए बुलाया गया। विधायक चंद्राकार ने आगे कहा कि बस्तर में बाहरी लोग शादी कर जमीन खरीद रहे है।
श्री चंद्राकर ने सदन में मंत्रियों की गैर मौजूदगी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा, सुराजी गांव योजना, ये योजना क्या काम करती है, क्या मापदंड है ये बताए कांग्रेस। नरवा गरवा घूरवा बाड़ी योजना के लिए बड़ी बातें हुई, पर इसमें काम क्या हुआ ?सरकार कोदो कुटकी रागी के समर्थन मूल्य घोषित करने की बात करती है, लेकिन राज्य सरकार से पहले ही केंद्र सरकार ने इसका समर्थन मूल्य घोषित कर चुकी है।उन्होंने कहा कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में आदिवासी लड़कियों से शादी करके बाहरी लोग जमीन खरीद रहे हैं।नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी योजना के लिए बड़ी बातें हुई, पर इसमें क्या हुआ? मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप योजना के लिए बजट तक नहीं है? यह योजना किस विभाग की योजना है? आदिवासियों के साथ षड्यंत्र हो रहा है। सरकार जांच कराए।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का स्टार्टअप है कि दुनियाभर के अपराध छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं। चिटफंड कंपनियों को नीलाम करके पैसे दिए जा रहे है, जबकि घोषणा पत्र में ये नहीं था।भूपेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चंद्रखुरी को राम वन गमन पथ में शामिल किया जा रहा है। जबकि भगवान राम कभी वहां गए ही नहीं, चंदखूरी में सुशैन वैद्य थे, जिन्हें रावण ले गया था।उन्होंने कहा कि झीरम कांड के लिए सीबीआई जांच की घोषणा हमने की थी। भाजपा के चार नेताओं की हत्या हुई और हमें कहते हैं, जांच की मांग कर लें। आपका खून खून है, हमारा खून पानी है।उन्होंने पूछा कि पेसा के तहत कौन सा अधिकार ग्रामीणों को दिया सरकार बताए। खेलो इंडिया, छग ओलंपिक में खेला होबे हुआ। छत्तीसगढ़ की भावना को ही खेल बना दिया गया है।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक पर सवाल उठाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि ओलंपिक में भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में कोई आरक्षण नहीं दिया जा रहा है, जो यह बताता है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का क्या औचित्य है ।चंद्राकर ने कहा कि इस मितान क्लब का क्या अर्थ है यह कोई जान नहीं पा रहा । अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि यह योजना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को फायदा दिलाने वाला योजना है ।वहीं रोका-छेका अभियान पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि केवल दो-तीन डंडा कलेक्टर को पकड़ा देने से रोका-छेका अभियान नहीं हो जाता है। सरकार ने आदिवासी नृत्य कराया।रामायण कराया। कांग्रेस के नेता की एजेंसी को नौ करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि अजय आज बिना बहके सही दृष्टि से बात रखे हैं। लेकिन केवल रागी का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार दे रही है, जबकि कोदो कुटकी के समर्थन मूल्य की मांग हमने केंद्र सरकार से की है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |