Since: 23-09-2009
सिंगरौली। लोकायुक्त पुलिस टीम ने चितरंगी में एक पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने यह राशि सरकारी जमीन का पट्टा देने के एवज में मांगी थी। कार्रवाई के बाद से राजस्व अमले में हड़कंप मचा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्य टीम ने उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक के नेतृत्व में ये कार्रवाई सोमवार सुबह की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार साहू पुत्र गुलाब साहू, निवासी खटाई मजदूरी का काम करता है जिसे सरकारी जमीन का पट्टा दिया जाना था। सुरेश ने कई दिनों तक पटवारी पंकज पटेल के चक्कर लगाए, लेकिन पट्टा नहीं मिला। बाद में पटवारी ने कहा कि शासकीय जमीन का पट्टा हासिल करने के लिए कुछ देना पड़ेगा। आखिरकार 10000 रुपये में सौदा पक्का हुआ। फरियादी सुरेश साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी। पटवारी पंकज पटेल ने रिश्वत की पहली किश्त पांच हजार रुपये सोमवार को मांगी थी। तय योजना के अनुसार सुरेश साहू लोकायुक्त टीम द्वारा दिये गए पांच हजार रुपये लेकर पटवारी के चितरंगी स्थित घर पहुंचा। उसने जैसे ही रुपये पटवारी को दिये, लोकायुक्त टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।
लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाठक का कहना है कि सुरेश कुमार साहू ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत सही पाई जाने के बाद सोमवार को कार्रवाई की गई है। पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के बाद उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। लोकायुक्त टीम में निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार व प्रधान आरक्षक सुरेश साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा,आरक्षक, पवन पांडे, सुभाष पांडे विजय पांडे सहित 12 सदस्य शामिल रहे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |