Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होलीलैंड के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। होली गाला नाम की संस्था ने इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया था। इसमें विदेशी डीजे भी आई हुई थी। कार्यक्रम के दौरान युवकों के कुछ गुट आपस में भिड़ गए। फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक होलीलैंड नाम का यह कार्यक्रम रायपुर में मंगलवार शाम को छेरीखेड़ी स्थित विसलिंग वुड नाम की जगह पर आयोजित था। यहां इटली से आई डीजे ओली एस्से पहुंची हुई थीं। यूथ के बीच इस डीजे का काफी क्रेज है। डांसिंग बीट्स के साथ ओली गाने बजा रही थीं। युवाओं की बड़ी भीड़ झूम रही थी, तभी कार्यक्रम के डीजे वाले मंच से पीछे की तरफ मारपीट शुरू हो गई। कार्यक्रम स्थल पर कई लड़कियां भी थीं। हंगामे के बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। खबर मिलते ही टीम के साथ मंदिर हसौद थाने के प्रभारी विरेंद्र चंद्रा भी आए। उन्होंने बताया झगड़े की सूचना मिली थी मगर तब तक युवक-युवतियां भाग चुके थे। फिलहाल कार्यक्रम को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर रुकवा दिया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |