Since: 23-09-2009
रायपुर। पंचायत सचिवों ने बजट में नियमितीकरण की घोषणा ना होने से 16 मार्च से कलम बंद हड़ताल को घोषणा की है।नियमितिकरण की आस लगाए प्रदेश के साढ़े 10 हजार पंचायत सचिव निराश होकर आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं।
पंचायत सचिवों ने 7 मार्च से ही गोधन न्याय योजना के तहत की जाने वाली गोबर खरीदी का काम बंद कर दिया है।उन्होंने चेतावनी दी है कि 15 मार्च तक सरकार की ओर से उनके नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो 16 मार्च से प्रदेशभर के तमाम पंचायत सचिव कलम बंद, काम रोको आंदोलन पर चले जाएंगे और ये अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।इसके तहत जन्म मृत्यु पहचान पत्र बनाने के काम से लेकर मनरेगा तक का कामकाज ठप्प हो जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |