Since: 23-09-2009
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रचनात्मक कार्य मन को प्रसन्नता और लोगों को प्रेरणा देता है। प्रदेश की बहनें अपने परिश्रम और शासन के सहयोग से रोजगार के क्षेत्र में चमत्कार कर रही हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को भोपाल के श्यामला हिल्स उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि धार जिले के ग्राम खण्डवा की बहन गंगा बाई चौधरी ऐसी ही प्रेरणा-स्रोत बनी हैं। उन्होंने अकेले ही 100 बहनों को काम दिया है। वे स्वयं सब्जी बेचने और किराना दुकान चलाने का काम करती हैं। उन्होंने महिलाओं को आलू के चिप्स बनाने की ट्रेनिंग देकर स्वयं का कार्य आरंभ कराया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा बाई पिछले आठ साल से आजीविका मिशन से जु़ड़ी हैं। वे अपने परिवार की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं और दूसरी महिलाओं की जिन्दगी भी बदल रही हैं। उनकी आय एक लाख रुपये वार्षिक से अधिक हो गई है। गंगा बाई ने अपना बीपीएल कार्ड भी सरेंडर कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने परिश्रम और शासन के सहयोग से रोजगार के क्षेत्र में चमत्कार कर रही ऐसी कई बहनों के उदाहरण सामने आ रहे हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |