Since: 23-09-2009
भोपाल। राजधानी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मिसरोद इलाके में एसबी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब शव मिलने के बाद पुलिस आगे की पड़ताल के लिए कोलार क्षेत्र स्थित उसके राजवेद कॉलोनी वाले घर पहुंची तो वहां पत्नी और दो साल की मासूम बेटी का शव कमरे में पड़ा मिला। दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। आशंका जताई जा रही है कि सब इंस्पेक्टर सुरेश ने पहले अपनी पत्नी और बच्ची का गला रेता और फिर खुद जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरेश तायडे 2017 बेच का सब इंस्पेक्टर था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे परिवार के साथ कोलार की राजवेद कॉलोनी में रहता था। वह एसबी में पदस्थ थे। शनिवार को सुरेश का शव मिसरोद रेलवे ट्रैक पर मिला। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से सुरेश की मौत हुई है। मूलत: आगर मालवा जिले के रहने वाले सुरेश का शव अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया था। जब दोपहर 12 बजे तक उनके शव को लेने के लिए कोई नहीं आया, तो मिसरोद थाने से स्पेशल ब्रांच को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम कोलार राजवैद कालोनी स्थित उनके घर पर पहुंची, तो वहां का मंजर खौफनाक था। घर के एक कमरे में सब इंस्पेक्टर की पत्नी और दो साल की मासूम का शव पड़ा हुआ था। दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। प्रारंभिक जांच में इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे चरित्र शंका की बात भी सामने आ रही है। एसआई अपनी पत्नी पर शक करता था। जिसके चलते उसने बच्ची और पत्नी की हत्या के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। वहीं जीआरपी हबीबगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर, कोलार पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |