Since: 23-09-2009
रीवा। गुजरात की साइबर क्राइम ब्रांच ने रविवार को मध्यप्रदेश के सतना और रीवा में दबिश देकर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों युवकों को अहमदाबाद लेकर गई है। गुजरात जाते समय इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई।
पुलिस के अनुसार, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने सतना-रीवा पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सतना से नरेंद्र कुशवाहा और रीवा से राहुल कुमार द्विवेदी नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों मैहर तहसील क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। इनमें से एक आरोपित रीवा से पकड़ाया है, जबकि दूसरे को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सतना के राजेंद्र नगर से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। टीम दोनों को लेकर गुजरात रवाना हो गई है। पुलिस ने मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
बताया गया है कि टीम ने राजेंद्र नगर गली नंबर 9 सतना में राहुल दुबे नामक युवक के किराए के मकान का ताला तोड़कर दो दर्जन से अधिक सिम कार्ड, दो डेस्कटॉप कंप्यूटर की हार्ड डिक्स तथा एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को सूचना गुजरात से आई टीम ने उस समय दी, जब वह दोनों संदिग्ध युवकों को लेकर हुआ गुजरात रवाना हो रही थी। उन पर क्या आरोप है यह भी टीम ने खुलकर नहीं बताया है।
दरअसल, गत 09 फरवरी को अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैच के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे। इस दौरान मैच में खलल डालने की धमकी मिली थी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसी मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को पड़ा है। धमकी खालिस्तानी समर्थकों ने दी थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरू पतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्डेड मैसेज भेजे गए थे। धमकी देने के लिए सिम बॉक्स तकनीकी का इस्तेमाल किया गया था। इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ट्विटर हैंडल भी इस्तेमाल में लाए जाने की खबर है। हालांकि, पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
मामले में सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता का कहना है कि गुजरात के डीसीपी क्राइम ब्रांच की टीम दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गुजरात ले गई है। उन पर क्या आरोप है, इसकी जानकारी नहीं है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |