Since: 23-09-2009
जबलपुर/भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर सहिंत ईसाई मिशनरीज के ठिकानों पर बुधवार को दबिश देकर छापामार कार्रवाई शुरू की है। इसमें सीएनआई फंडिग के खुलासे की उम्मीद जताई गई है। ईडी की टीम ने दोपहर 12.00 बजे के लगभग जबलपुर के अलावा नागपुर में भी ईसाई मिशनरी के ठिकानों पर दबिश दी है। जमीनों के हेरफेर सहित कई मामलों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर स्थित सीएनआई के पूर्व माडरेटर बिशप पीसी सिंह और उनके राजदार सुरेश जेकब के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। इससे पहले पीसी सिंह पर ईडी ने हवाला समेत फेमा के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं मतांतरण में राशि का दुरुपयोग का अंदेशा भी जताया जा रहा है। पूर्व में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में पूर्व विशप के घर विदेशी मुद्राएं मिली थीं, जिससे विदेशी फंडिंग की संभावना थी। इसके साथ ही पूर्व में पीसी सिंह के घर से एक करोड़ 65 लाख रुपये की नकदी और 174 बैंक खातों का भी खुलासा हुआ था। ईडी की टीम दस्तावेज सहित कई मामले खंगाल रही है और यह कार्रवाई जारी है। जिससे ईसाई मिशनरी में हड़कंप मचा हुआ है।
पीसी सिंह पर मिशनरी स्कूलों में गलत तरीक से राशि और पद का दुरुपयोग करने का आरोप था। इसके साथ ही विदेशी फंडिंग, मतांतरण का भी आरोप था। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा कार्रवाई के बाद मामला दर्ज किया गया था और पीसी सिंह को विगत वर्ष 33 महीने तक जबलपुर की जेल में था। जिसके बाद वह जमानत पर बाहर हैं, लेकिन इसके बाद से ही प्रवर्तन निदेशालय ने (ईड़ी) ने भी केंद्रीय स्तर से इसकी जांच शुरू कर दी है। पीसी सिंह पर छात्रों के तीन करोड़ रुपये के गबन के आरोप भी हैं। इसके साथ ही चर्च की जमीन घोटाले के भी आरोप हैं, जिसकी भी जांच चल रही है। ईडी की टीम अब इन सभी मामलों की तह तक जाने के लिए पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय में छापामार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा उसके राजदार सुरेश जैकब के नेपियर टाउन स्थित घर भी टीम पहुंची है।
जिस समय ईडी ने छापा मारा, उस समय पूर्व बिशप पीसी सिंह सो रहे थे। इसके बाद टीम ने पीसी सिंह के ऑफिस को भी खंगाला। साथ ही सुरेश जैकब के घर भी पहुंची, जहां कई अहम जानकारियां ईडी के हाथ लगी हैं। ईडी की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रह सकती है।
MadhyaBharat
15 March 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|