Since: 23-09-2009
भोपाल। अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान धमकी देने के मामले में गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने बुधवार देर रात छतरपुर में दबिश देकर दो लोगों को पकड़ा और अपने साथ अहमदाबाद ले गई। इससे पहले इसी मामले में 10 मार्च को भी मध्यप्रदेश के सतना और रीवा से भी दो लोगों को पकड़कर गुजरात पुलिस अहमदाबाद ले गई थी।
उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच था। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानिया भी शामिल हुए थे। इस मैच में खलल डालने की धमकी मिली थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्डेड मैसेज भेजे गए थे। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ट्विटर हैंडल भी इस्तेमाल में लाए जाने की खबर है। रीवा में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 10 मार्च की रात छापेमारी की थी और यहां सतना से नरेंद्र कुशवाहा और रीवा से राहुल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया है।
गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार देर रात छतरपुर पहुंची और यहां शहर के सागर रोड से छापामार कार्रवाई कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक सतना जिले के रहने वाले बताए गए हैं। टीम ने छतरपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी छापामार कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने के मामले से जुड़े यह दोनों आरोपित छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सागर रोड के एक मकान से गिरफ्तार किए गए हैं। फिलहाल मामले में छतरपुर जिला पुलिस की ओर से कुछ भी कहने से इनकार किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |